

एक बार लग रहा था कि शुरुआत दो मैचों की तरह इस बार भी भारतीय क्रिकेट टीम लक्ष्य से काफी पीछे रहते हुए मैच और सीरीज दोनों गंवा बैठेगी। लेकिन पहले आर अश्विन और बाद में रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में जो हाथ दिखाए, वह कमाल रहा। जडेजा की शानदार बैटिंग की वजह से टीम मैच बचाने में कामयाब रही।
लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा की एक हरकत पर नाराजगी जताने से नहीं चूके। उन्होंने अश्विन के साथ-साथ जडेजा की तारीफ तो की, लेकिन साथ ही उनके एक कदम पर हैरानी और नाखुशी भी जता गए।