
अम्रपाली जोडियक सोसाइटी में एक बार फिर से रजिस्ट्री के लिए हैं सत्यापन अभियान सी आर टीम ने शुरू कर दिया है 14 जून से अम्रपाली जोडियक में यह अभियान दोबारा शुरू हुआ है जिसको 3 महीने पहले कोरोना महामारी के कारण रोक दिया गया था
जोडियक एसोसिएशन के सचिव गौरव असती के अनुसार उनकी टीम से आरके मित्तल गौरव सोनी कल्याणी तिवारी के प्रयासों से क्लब हाउस में सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभियान चलाया जा रहा है लगभग 15 मामलों का प्रतिदिन सत्यापन किया जा रहा है सियार टीम ने दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने कर्मचारियों को नियुक्त किया है जो 25 जून तक सप्ताह के दिनों में कार्य कर रहे हैं अब तक लगभग 70 मामलों का सत्यापन किया जा चुका है और 25 जून तक लगभग डेढ़ सौ हो जाएंगे सत्यापन शुरू होने से सोसाइटी निवासी खुश हैं कि आप उन्हें जल्दी ही फ्लैट की रजिस्ट्री हो जाएगी
सी आर टीम ने भी बताया है कि वह उन स्पष्ट मामलों की सूची प्रकाशित करने जा रहे हैं जिन मामलों में विलंब मुआवजे के दावे नहीं है संभवत जुलाई महीने में रजिस्ट्री के लिए आगे बढ़ सकते हैं