५०० करोर के पैसे से कांग्रेस ने एक नया विज्ञापन बनवाया है जिसमें ये बताने की कोशिश की गयी है की १० साल पहले यानी २०१४ मैं भारत मैं ना मेट्रो थी ,ना फ़ोन थे और ना ही बैंक ATM 🙂 विज्ञापन वाकई इतना प्रभावशाली है की लोग इसे मान भी सकते है और इसके लिए यूपीए सरकार की तारीफ़ भी कर सकते है
पर अब इनका अधूरा सच भी सुन लीजीये ज़हां तक मुझे याद है की मेरा पहला मोबाइल फ़ोन मैंने २००१ मैं ही ले लिया था एटीएम से पैसे भी मैं उस समय निकाल लेता था अरे हाँ याद आया मेट्रो का शुभारम्भ तो शायद २००2 के आसपास ही हो गया था
अब इसके दुसरे हिस्से पर आते है दिन रात मोदी मोदी गाने वाले भाजपाई को ये पता ही नहीं है की कांग्रेस आखिर कहाँ इनके पैरो के नीचे से ज़मीन निकाल रही है वो इंडिया शाईनिंग को भी भारत निर्माण मैं ही गिन कर बता रही है
अरे मेरे पेड नेट वीरो को संचालित करने वालो जरा इस प्रपंच पर ध्यान दो नहीं तो आप सोशल मीडिया पर लगे रहोगे और वो सरकारी दूरदर्शन पर ये दिखा दिखा कर तुम्हारे सपने फिर तोड़ देंगे 🙂
हालाँकि मैं ये मानता हूँ वैसे सपने तो तुम्हारे बस की पुरे करना वैसे भी कठिन ही है
#NCRKhabar #UPA #भारतनिर्माण #BJP #LoksabhaElection2014
आशु भटनागर