विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण के दौरान एक शख्स ने हंगामा किया है। हंगामा करने वाले शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने विज्ञानभवन से बाहर निकाल दिया है।
ये कार्यक्रम नेशनल वक्फ डेवलेपमेंट ने आयोजित किया है, जिसमें अल्पसंख्यक मामलों की चर्चा की जा रही है।
हंगामा करने वाले शख्स का नाम डॉ फहीम बेग है। फहीम बेग ने बताया है कि अल्पसंख्यकों से जुड़ी योजनाओं पर बात करने के लिए उसने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए कई बार कोशिश की लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया।
वहीं, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रहमान खान ने बताया कि यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हंगामा करने वाले शख्स को मिलने के लिए बुलाया है।