मेजबान न्यूजीलैंड टीम ने 279 रनों के लक्ष्य को 48.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 280 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। (लाइव स्कोरकार्ड)
पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने अब 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर मेजबान टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन ऑकलैंड में खेला गया तीसरा मैच टाई पर खत्म हुआ था।
वहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया को नंबर वन की रैंकिंग फिर से हासिल करने के लिए सीरीज के शेष दोनों मैच जीतने जरूरी थे लेकिन यह मैच हारकर उसने नंबर वन का ताज हासिल करने का मौका भी गंवा दिया।
न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर (नाबाद 118, 15 चौके) ने शतकीय पारी खेली जबकि केन विलियम्सन ने 60 रन बनाए। टेलर ने कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (नाबाद 49) के साथ अविजित 92 रनों की साझेदारी करने के अलावा विलियम्सन के साथ शतकीय साझेदारी की थी।