इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है।
मामला पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू का है। इसके चलते ही कोर्ट ने केजरीवाल से जवाब तलब किया है।
नैतिक पार्टी के अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय ने चुनाव चिह्न झाड़ू पर अपना हक जताते हुए हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी।
उनका दावा था कि पिछले लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने झाड़ू चुनाव चिह्न के रूप में उनकी पार्टी को दिया था।
पांडेय ने यह भी आरोप लगाया कि बाद में यह चुनाव चिह्न आयोग ने आम आदमी पार्टी को दे दिया, जबकि इस पर नैतिक पार्टी का हक है।
नैतिक पार्टी की दलीलों को सुनने और विचार करने के बाद जस्टिस राजीव शर्मा और जस्टिस महेंद्र दयाल की बेंच ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।