मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। यह बढ़ोतरी मदर डेयरी की ओर से आपूर्ति किए जाने वाले सभी किस्म के दूध पर लागू होगी। नई कीमतें एक फरवरी से प्रभावी होंगी।
इससे पहले मदर डेयरी ने अक्तूबर में भी दूध के दाम बढ़ाए थे। नई दरों के मुताबिक अब फुल क्रीम दूध 44 से बढ़कर 46 रुपये प्रति लीटर, टोंड 34 से बढ़कर 36 रुपये प्रति लीटर, टोकन वाला दूध 32 से बढ़कर 34 रुपये प्रति लीटर और डबल टोंड दूध 30 से बढ़कर 32 रुपये प्रति लीटर हो गया है।