ग्रेनो वेस्ट के में सुमित्रा देवी ट्रस्ट की 25 पुरे होने पर सर्वाइकल कैंसर के कारण और निवारण को लेकर एक सेमीनार का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन रिसर्च सेंटर नोयडा की डायरेक्टर डॉ शालिनी सिंह रही सेमीनार में डीआईजी आईटीबीपी अखिलेश रावत, लीना रावत, डॉ. शेखर कश्यप, बिसरख थाना प्रभारी अनिता चौहान ने विचार व्यक्त किए।
ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती कंचन देवरा ने ट्रस्ट की संस्थापक श्रीमती सुमित्रा देवी द्वारा किये गए कार्यक्रम और ट्रस्ट के आगामी कार्यक्रमो के बारे में बताया I शालिनी सिंह ने सर्विकल कैंसर के विषय मे विस्तार से चर्चा की और महिलाओं को बहुत छोटे छोटे तरीको से इनसे बचने के उपाय बताए I सर्वाइकल केंसर पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटिका , मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल अवेयरनेस के लिए अर्पिता श्रीवास्तव ने स्लाइड्स के द्वारा विस्तार से समझाया I अंत में संस्था की ओर से मोनिका गुप्ता ने सबको धन्यवाद दिया I कार्यक्रम का संचालन देविका मेहता ने किया तथा शरवरी बनर्जी, रचना शुक्ला, शिखा शर्मा, रुपिका भटनागर ने सहयोग किया