टीवी 18 समूह के हिन्दी न्यूज चैनल आईबीएन 7 के मैनेजिंग एडिटर आशुतोष ने इस्तीफा दे दिया है और चर्चा है कि अब वह आम आदमी पार्टी (आप) जॉइन करने वाले हैं। हालांकि, आशुतोष ने अभी ‘आप’ में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके नजदीकी सूत्रों का कहना है कि मकर संक्रांति के बाद वह पार्टी में शामिल हो जाएंगे। चर्चा है कि सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर भी ‘आप’ के नेतृत्व से संपर्क में हैं और उचित समय पर पार्टी में शामिल होंगी।
दिल्ली में ‘आप’ की सफलता के बाद सामाजिक और कॉर्पोरेट क्षेत्र के कई दिग्गज आप से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में टेलिविजन के मशहूर पत्रकार आशुतोष का नाम भी आ रहा है। आशुतोष अन्ना हजारे के आंदोलन के समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम का खुलकर समर्थन करते रहे हैं। इसके बाद उन्होंने लोकपाल आंदोलन पर एक किताब भी लिखी थी। ‘आप’ के अस्तित्व में आने के बाद आशुतोष कई मौकों पर पार्टी का बचाव करते नजर आए थे।