जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने के तीन घंटे के भीतर आम आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने सोमवार को अपना अनशन खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली की केजरीवाल सरकार को वादे करने के लिए और वक्त देना चाहते हैं।
आम आदमी पार्टी के बागी विधायक ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे की सलाह पर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार को दस दिनों का वक्त दिया है।
बिन्नी ने सोमवार सवेरे जंतर मंतर पर अनशन शुरू किया था। इससे पहले वह उप-राज्यपाल नजीब जंग से मिले और युगांडा की महिलाओं के साथ कानून मंत्री सोमनाथ भारती के कथित दुर्व्यवहार की बात उठाई।