नहीं थमा बाघ‌िन का कहर, मह‌िला को बनाया 7वां श‌िकार

muradabad-tigerबाघ ने कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ जंगल में मंगलवार शाम एक महिला मजदूर को मार डाला। महिला सीमा से सटे यूपी के गांव की रहने वाली बताई जा रही है।

सूचना पर जंगलात की टीमें मौके पर भेजी गई हैं। कार्बेट पार्क के डायरेक्टर सुरेंद्र मेहरा के अनुसार पुख्ता तौर पर यह नहीं कह सकते कि महिला को आदमखोर बाघिन ने मारा है।

कार्बेट पार्क के कालागढ़ में जंगलात का सूखा स्त्रोत 50 फीटा फायर लाइन जगह है। यहां जंगलात का झाड़ी कटान का काम चल रहा है। इसमें यूपी के सटे गांव से भी लोग मजदूरी के लिए आते हैं।

कार्बेट पार्क के निदेशक के अनुसार उत्तराखंड की सीमा से सटे यूपी के हैड़ी कॉलोनी की रहने वाली महिला हरदंती देवी (40) पर मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे बाघ हमला कर मार डाला।

उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि महिला को आदमखोर बाघिन ने मारा है। उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

वहीं, यूपी और उत्तराखंड की जंगलात की टीमों को यूपी के अमानगढ़ रेंज में रानीनगर इलाके में आदमखोर बाघिन के पद चिह्न मिले हैं।

जहां महिला को मारा गया है वहां से यह जगह 15 किलोमीटर दूर बताई जा रही है। हालांकि मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं परमजीत सिंह के अनुसार शाम तक आदमखोर बाघिन की कोई कोई लोकेशन नहीं मिली थी।

आदमखोर बाघिन को दबोचने के लिए वन विभाग के एक्सपर्ट बिजनौर में सर्च कर रहे थे जबकि बाघिन कालागढ़ तक पहुंच गई है। कालागढ़ में कार्बेट सीमा के पास एक महिला का नोंचा हुआ शव मिला है।