तीन राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी मीडिया के सामने मुखातिब हुए। सोनिया गांधी ने हार मानते हुए कहा कि हमारे लिए नतीजे काफी निराशाजनक है।
हम इस हार का आत्ममंथन करेंगे।
कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए सवाल पर सोनिया गांधी ने संकेत दिए कि वो सही वक्त पर पीएम के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगीं।
सोनिया के बाद राहुल गांधी ने सामने आकर विरोधी दलों को जीत की बधाई दी। राहुल ने जनता के जनादेश पर कहा कि ‘हम ने इस संदेश को दिल से सुना है। कांग्रेस में खुद को बदलने की क्षमता है।’
इन चुनावों के दौरान कांग्रेस की अंदरूनी खटपट भी सामने निकलकर आई। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस संगठन और नेताओं में बदलाव का प्रयास करूंगा।
मोदी के सवाल पर भी बोले राहुल
भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती मानने वाले सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी भाजपा के नेता है, वे वही करेंगे जो भाजपा का दृष्टिकोण हैं और मैं वह करूंगा जो कांग्रेस का दृष्टिकोण है। मोदी को लेकर राहुल गांधी ने बड़े ही सधे हुए अंदाज में जवाब दिया।
केजरीवाल को दी बधाई
राहुल गांधी ने दिल्ली में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले अरविंद केजरीवाल को बधाई दी। राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने लोगों से खुद को जोड़ा, दूसरी बड़ी पार्टियां ऐसा नहीं कर सकीं।
तो वहीं दिल्ली विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हारी पूर्व मु्ख्यमंत्री शीला दीक्षित का बचाव करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने खूब काम किया है। चुनाव के माध्यम से जनता ने हमें संदेश दिया।