दिल्ली में तबाही मचाने आए 5 आतंकी
पुलिस ने दिल्ली में तबाही फैलाने की लश्कर की पहली साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। पाकिस्तान में बैठे लश्कर के आकाओं के निर्देश पर दिल्ली विधानसभा चुनाव वाले दिन यानी चार दिसंबर को तबाही के लिए आतंकियों को चुना गया था।
स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, राजधानी में तबाही मचाने के लिए लश्कर के लिए पांच आतंकी मेवात में आ चुके हैं। अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि ये दिल्ली में किन-किन जगहों को अपना निशाना बना सकते हैं।
गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपर एजेंट मौलवी मोहम्मद शाहिद ने बताया है कि उसने पुराना सिम कार्ड किसी से लिया था। यह पाकिस्तान में बैठे लश्कर के कमांडर जावेद बलूची से संपर्क रखने वाले मेवात के राशिद (ये बदला हुआ नाम हो सकता है) नामक कथित आतंकी को दे दिया गया था।
मो. शाहिद ने कहा है कि सिम फर्जी आईडी से लिया गया है। वहीं, पुलिस की कई टीमें राशिद व पांच आतंकियों की तलाश में राजस्थान व हरियाणा के मेवाती इलाकों में दबिश दे रही हैं।