दिल्ली में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले शराब और पैसों को खेल शुरू हो गया है। चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे नेता शराब बांटकर वोट समेटने की कोशिशों में लग गए हैं।
वहीं, पहली बार चुनावों में उतरी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शराब बांटने वाले नेताओं की वीडियो जारी किया है। आप के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अंबेडकरनगर के बदली गांव इलाके की वीडियो जारी कर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं द्वारा शराब बंटवाने का आरोप लगाया है।
वीडियो जारी करने के साथ आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से भी इस मामले की शिकायत की है।
भारी मात्रा में शराब बरामद
आप द्वारा जारी वीडियो सिर्फ एक बानगी भर है। पूरी दिल्ली में इस तरह वोटों के नाम पर शराब बांटी जा रही है। चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने अभी तक 1642 लीटर देसी शराब जब्त की है।
इसके साथ ही एक लीटर शराब की 7568 बोतलें, आधे लीटर शराब की 2651 बोतलें और एक लाख पव्वे भी जब्त किए हैं। शराब के साथ साथ चुनाव आयोग ने अभी तक 1.31 करोड़ रुपए भी जब्त किए हैं।
आम आदमी पार्टी ने वीडियो के जरिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर ही शराब बंटवाने के आरोप लगाए हैं। जबकि दोनों पार्टियों ने ऐसे आरोपों को नकारा है।
आम आदमी पार्टी के इस कदम के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है और लगातार छापेमारी कर रही है।