अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को अब आधिकारिक तौर पर मान्यता मिल गई है। चुनाव आयोग ने इसे राज्य पार्टी का दर्जा दे दिया है।
इससे पार्टी फिलहाल दिल्ली में अपना चुनाव चिह्न झाड़ू भी सुरक्षित रख सकेगी। जिसके आधार पर उसने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
अब आप के उम्मीदवार देश में कहीं भी झाडू़ के बैनर तले चुनाव लड़ सकेंगे। दिल्ली से बाहर उन्हें इस चुनाव चिह्न को हासिल करने के लिए और प्रत्याशियों के मुकाबले तरजीह दी जाएगी।
आप को यह मान्यता उसके द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करने पर ही मिली है। मान्यता हासिल करने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम तीन फीसदी सीटों के साथ कम से कम तीन सीटें जीतनी अनिवार्य होती हैं।
और चुनाव में कुल पडे़ वोटों का छह फीसदी हासिल करना होता है। आप 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 28 सीटें जीतने के साथ कुल वोटों का 25 फीसदी हासिल करने में कामयाब रही।