सोना लुढ़का चांदी चमकी

11_11_2013-11goldनई दिल्ली। विदेश में कमजोरी के रुझान देख स्टॉकिस्टों ने सोने में बिकवाली की। इसके चलते सोमवार को यह 31 हजार के स्तर से नीचे आ गया। इस दिन स्थानीय सराफा बाजार में पीली धातु 350 रुपये लुढ़ककर 30 हजार 900 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। बीते सत्र में भी यह धातु 150 रुपये फिसली थी। वहीं, औद्योगिक यूनिटों की मांग का सहारा पाकर 110 रुपये सुधरकर 49 हजार 10 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले शनिवार को इसमें 200 रुपये की गिरावट आई थी।

सोना आभूषण के भाव 350 रुपये गिरकर 30 हजार 700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये फिसलकर 25 हजार रुपये की हो गई। इसके उलट चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 160 रुपये के फायदे में 48 हजार 310 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 1000 रुपये उछलकर 87000-88000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।