छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने राजनांदगांव जिले में आईडी ब्लास्ट कर दिया। इसमें आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए।
राजनांदगांव के एसपी संजीव शुक्ला ने बताया, ‘यह घटना रविवार दोपहर जिला मुख्यालय से करीब 125 किमी दूर बालडोंगरी गांव में हुई। उस समय पोलिंग पार्टी अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी।
शुक्ला ने बताया कि ब्लास्ट कम शक्तिशाली था, इसी वजह से दो जवान ही घायल हुए। स्थानीय चिकित्सालय में इलाज कराने के बाद जवानों को जिला मुख्यालय लाया गया है।