मतदान से पहले छत्तीसगढ़ में ब्लास्ट, 2 जवान घायल

NCR Khabar News Desk
1 Min Read

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने राजनांदगांव जिले में आईडी ब्लास्ट कर दिया। इसमें आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए।

राजनांदगांव के एसपी संजीव शुक्ला ने बताया, ‘यह घटना रविवार दोपहर जिला मुख्यालय से करीब 125 किमी दूर बालडोंगरी गांव में हुई। उस समय पोलिंग पार्टी अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी।

शुक्ला ने बताया कि ब्लास्ट कम शक्तिशाली था, इसी वजह से दो जवान ही घायल हुए। स्थानीय चिकित्सालय में इलाज कराने के बाद जवानों को जिला मुख्यालय लाया गया है।

Share This Article
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं