अरविंद के रोड शो पर पहले ही दिन चुनाव आयोग की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। आयोग ने पाया है कि रोड शो के दौरान चल रहे काफिले में एक साथ 10 से ज्यादा बड़े वाहन चल रहे थे।
चुनाव अधिकारियों की मानें तो सोमवार को इस पर आम आदमी पार्टी को नोटिस जारी किया जा सकता है। रोड शो पर चुनाव आयोग की अलग-अलग टीमें निगरानी रखे हुए हैं।
दरअसल चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव प्रचार में वाहनों के इस्तेमाल पर कोई लिमिट नहीं रखी है, लेकिन प्रचार के दौरान एक साथ 10 से ज्यादा वाहन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। ‘आप’ को मौखिक रूप से रोड शो में ही चेतावनी दे दी गई।
मध्य जिला चुनाव अधिकारी आशिमा जैन ने बताया कि हमें इस बारे में सूचना मिली है। पूरे रोड शो की वीडियोग्राफी कराई गई है। पर्यवेक्षकों की एक टीम की भी इसपर नजर है।
अगर दस से ज्यादा वाहनों का इस्तेमाल हुआ है तो यह आचार संहिता का उल्लंघन है।