दिल्ली. दिल्ली में भाजपा में फैले असंतोष का फायदा अरविंद केजरीवाल की ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) को मिला है। टिकट नहीं मिलने से नाराज साउथ एमसीडी की पूर्व महापौर सविता गुप्ता ने भी भाजपा को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है। सविता गुप्ता ने कस्तुरबा नगर से टिकट की मांग की थी। चर्चा है कि सविता गुप्ता से पार्टी के नेताओं ने टिकट देने के लिए बड़ी रकम की मांग की थी। इस बारे में सविता गुप्ता के पति ने इस आरोप को सही बताते हुए कहा कि ऐसी पार्टी को लानत है। उन्होंने आप पार्टी ज्वाइन करने की बात कही है। सविता गुप्ता तीन बार से निगम पार्षद थीं। उनका कहना है कि वो आम आदमी पार्टी से जुड़कर टिकट की मांग नहीं करेंगी लेकिन पार्टी को जिताने के लिए काम करेंगी।
गुप्ता के भाजपा छोड़ने के एलान से पहले पार्टी के वरिष्ठ विधायक एचएस बल्ली ने भी इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने न केवल विधायकी, बल्कि भाजपा की सदस्यता भी छोड़ दी थी। उनके साथ अन्य आठ नेताओं ने भी इस्तीफे दे दिए थे और आधा दर्जन अन्य नेताओं ने भी पार्टी से इस्तीफे की धमकी दी है। कुछ अन्य नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडऩे की तैयारी कर ली है। भाजपा के दिग्गज विधायक बल्ली ने पार्टी से बगावत करते हुए कहा है कि शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार को किसी भी सूरत में जीतने नहीं देंगे। बल्ली ने बताया कि दिल्ली के चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी ने बातचीत के लिए न्योता भेजा था लेकिन उन्होंने इसको ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि वे टिकट मांगने नहीं जाते है उन्हें टिकट मिलता है वे जल्द इस बारे में घोषणा करेंगे कि वे कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं।