main newsएनसीआरबाहरी एनसीआरयमुना एक्सप्रसवे (यीडा)
यमुना एक्सप्रेस वे पर टैंकर-कार में भीषण टक्कर, 7 की मौत
आगरा-दिल्ली यमुना एक्सप्रेस पर हुए दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर इनोवा कार पर पलट गया। कार सवार 2 महिलाओं सहित सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना मथुरा-अलीगढ़ बॉर्डर पर स्थित थाना नौहझील क्षेत्र के माइल स्टोन 68 के पास हुई है। मरने वाले लोग हरियाणा के रहने वाले थे।
हादसे में गांव सफीदों निवासी मनोज, बबिता, अभय, हेमंत, कल्लू, हिमाद्रि और ड्राइवर राकेश की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेस वे कर्मी और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। डीएम नवनीत चहल और एसएसपी गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे लोगों को निकलवाना शुरू कर दिया।