नौकरानी की हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद डॉ. जागृति सिंह को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से निलंबित कर दिया गया है। डॉ. जागृति तिहाड़ जेल संख्या छह में बंद है।
जागृति के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि जागृति को पांच दिन की रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इसके बाद निलंबन का फैसला लिया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचके कार ने बताया कि नियमानुसार 48 घंटे से अधिक समय तक पुलिस कस्टडी में रहने के बाद सरकारी कर्मी को निलंबित कर दिया जाता है।
अब इस मामले में बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू होगी। चार नवंबर को उसने छुट्टी ली थी जबकि पांच नवंबर की सुबह डेंटल एचओडी को फोन कर तीन-चार दिन तक छुट्टी पर रहने की बात कही थी। पांच नवंबर को ही जागृति को गिरफ्तार किया गया था।