main newsएनसीआरदिल्लीराजनीतिविधानसभा चुनाव२०१४ दिल्ली

स्टिंग से तड़पी ‘आप’, टेप जाएगा चुनाव आयोग

भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर सियासी मैदान में उतरी ‘आम आदमी पार्टी’ को स्टिंग ऑपरेशन ने हैरान-परेशान कर दिया है। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने शुक्रवार सवेरे फिर सफाई दी।

‘आप’ के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने स्टिंग करने वाले संगठन ‘मीडिया सरकार’ और उसके सीईओ अनुरंजन झा से पूरा टेप मांगा था, जो अब तक नहीं मिला है।

लेकिन मीडिया सरकार ने साफ कर दिया है कि वह टेप चुनाव आयोग को दे सकता है, लेकिन आप को नहीं

यादव ने कहा, “अगर हमारी पार्टी का कोई भी नेता दोषी साबित होता है, तो उसे बख्‍शा नहीं जाएगा भले उसका ओहदा कोई भी क्यों न हो। लेकिन अगर यह बदमाशी है, साजिश है, तो ऐसा काम करने वालों के खिलाफ हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।”

यादव ने कहा कि मीडिया सरकार ने जो टेप समाचार चैनलों को जारी किया है, उससे छेड़छाड़ की गई है और वे संपादित टेप हैं। पार्टी ने मांग की है‌ कि सभी चैनलों को पूरा टेप मुहैया कराए जाए, जिससे सच्चाई खुद ब खुद जाहिर हो जाएगी।

उन्होंने स्वीकार किया कि स्टिंग ऑपरेशन में फंसी ‘आप’ उम्मीदवार शाजिया इल्मी ने इस्तीफे की पेशकश की है, लेकिन उसे अभी स्वीकार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, “हमारे नेता कोई मोटी चमड़ी वाले नेता नहीं हैं, जिन्हें आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता। जैसे ही आरोप लगते हैं, वे भावावेश में चुनाव न लड़ने की बात कहते हैं।”

आप का कहना है कि पूरी सच्चाई जानने तक वह यह पेशकश स्वीकार नहीं करेगी। पार्टी नेता मनीष शिशोदिया का कहना है कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में आगे के कदम तय किए जाएंगे। लेकिन यह बड़ा सवाल है कि वे अनएडिटेड टेप के साथ सामने क्यों नहीं आ रहे।

उधर मीडिया सरकार ने आप को पूरा टेप देने से साफ मना कर दिया है। उसका कहना है कि वह किसी संवैधानिक संस्‍था को टेप देने पर राजी है, लेकिन आम आदमी पार्टी को पूरा टेप नहीं दिया जाएगा।

मीडिया सरकार डॉट कॉम के सीईओ अनुरंजन झा ने कहा कि वह ये टेप चुनाव आयोग को देने जा रहे हैं । झा ने कहा, “मीडिया के लोग दफ्तर आकर पूरा टेप देख सकते हैं।”

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button