कानूनी अधिकार संगठन के संस्थापक ने नोएडा सेक्टर 104 में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया इस मौके पर एडवोकेट रन पाल अवाना ने कहा की हाथरस के चंदपा थाने के अंतर्गत हुई गैंगरेप की घटना ने पूरे मानवजाति को झंझोड कर रख दिया है। एक 19 साल की लड़की की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई, उसकी जीभ काट दी गई, दो हफ़्तों तक वो मौत से अस्पताल में लड़ती रही।
8 दिनों तक गैंगरेप की धारा नहीं दर्ज की। कानूनी अधिकार संगठन मांग करता है कि दोषियों फांसी की सजा दी जाए और संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाए, उन्होंने कानून विकास संगठन की ओर से केस लड़ने के लिए निशुल्क अधिवक्ता देने की पेशकश की है उन्होंने कहा कि कानूनी अधिकार संगठन के वरिष्ठ सदस्य एवं सुप्रीम कोर्ट की जानी मानी वरिष्ठ अधिवक्ता रीना राय निशुल्क कानूनी सलाह एवं केस लड़ने के लिए तैयार हैं ।
गौरव यादव एवं विक्रम शेट्टी ने मांग की कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई करा कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ाया जाए। इस मौके पर एडवोकेट रन पाल अवाना रीना राय लखन भाटी मनोहर भाटी सुकुल झा सीबी सक्सेना हेमंत यादव पत्रकार अजय शर्मा समाजसेवी शारदा चतुर्वेदी अंजू शर्मा , विक्रम सेठी गौरव यादव अभिनंदन विश्वास अंजू शर्मा दिनेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।