वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में इंफोसिस का मुनाफा 1.5 फीसदी बढ़कर 2,407 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 2,374 करोड़ रुपए था। दूसरी तिमाही के मुनाफे में 219 करोड़ रुपए एकमुश्त सेटलमेंट चार्ज को शामिल किया है।
हालांकि वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही मेंइंफोसिस की आय 15 फीसदी बढ़कर 12,965 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई। अप्रैल-जून तिमाही में इंफोसिस की आय 1,1267 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही मेंइंफोसिस की डॉलर आय 199.1 करोड़ रुपए से बढ़कर 206.6 करोड़ रुपए रही। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में इंफोसिस का एबिट मार्जिन 23.64 के मुकाबले 23.6 फीसदी रहा। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में इंफोसिस का एबिट 2,664 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,056 करोड़ रुपये रहा।
इंफोसिस ने 20 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने का ऐलान किया है। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2013-14 में डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 6-8 फीसदी से बढ़ाकर 9-10 फीसदी कर दी है। इंफोसिस का कहना है कि दूसरी तिमाही में 5 बड़े करार किए और योजना के तहत निवेश-विस्तार जारी रखेंगे।