main newsभारतराजनीति

मुजफ्फरनगर में फिर हिंसा, तीन की मौत

muzaffarnagar-riots-5271620398af0_exlमुजफ्फरनगर जिले में नफरत की आग फिर भड़क गई है। भौराकलां थाना क्षेत्र के जंगल में बुधवार शाम दो समुदायों में भिड़ंत हो गई। दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें हुसैनपुर कलां गांव के तीन युवकों की मौत हो गई।

सूचना पर डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं घटना से गुस्साए हजारों लोगों की भीड़ ने बुढ़ाना कोतवाली को घेरकर हंगामा किया। इलाके में टकराव के हालात को देखते हुए आसपास के जिलों से फोर्स मांगा गया है।

देर रात आईजी और डीआईजी भी मौके पर पहुंच गए। हालात बिगड़ते देख मेरठ से सेना के अफसरों ने डीएम से घटना का इनपुट लिया। वहीं प्रशासन ने सेना को तैयार रहने के लिए कहा।

मोहम्मदपुर रायसिंह गांव निवासी एक किसान बुधवार शाम अपने खेत में काम करने के लिए गया था। ईंख के खेत में पहले से छिपे 10-11 हथियारबंद लोगों ने राजेंद्र को दबोच लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस बीच दूसरे किसान ने फोन पर हमले की सूचना गांव में दे दी।

कुछ ही देर में गांव के लोग और पहले से ही तैनात पीएसी के साथ जंगल की ओर दौड़ पड़े। वहां आमने-सामने की फायरिंग हुई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

हमले में कई युवकों के घायल होने की सूचना है। डीएम कौशलराज शर्मा और एसएसपी हरिनारायण सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस की एक टीम मोहम्मदपुर राय सिंह में किसान के घर पहुंची और वहां से आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। देर रात डीएम और एसएसपी ने बाहरी जिलों से फोर्स मांगा है।

आईजी ब्रजभूषण और डीआईजी मुथा अशोक जैन भी मौके पर पहुंच गए। संवेदनशील थाना क्षेत्रों भौराकलां, फुगाना और शाहपुर इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बुढ़ाना में हजारों की भीड़ ने कोतवाली घेर रखी है।

लोगों का आरोप है कि गांव से तीनों युवकों को उठाकर जंगल में ले जाकर मार दिया गया है। वारदात के बाद से देहात में टकराव के हालात बने हुए हैं। रात में ही पुलिस ने शहर में चौकसी बढ़ा दी है। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया।

मुजफ्फरनगर में हालात नियंत्रण में: एडीजी
मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर राय सिंह गांव में तीन लोगों की हत्या के बाद एक बार फिर उत्पन्न हुई सांप्रदायिक तनाव की स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने कहा कि पुलिस ने अभी तक पांच लोगों को हिरासत में लिया है। हालात नियंत्रण में हैं।

एडीजी ने बताया कि भौराकलां के एक व्यक्ति के पुलिस को बताया कि एक किसान (रिटायर्ड फौजी) खेत में काम कर रहा था, तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर गांव के लोग वहां आ गए और उन्होंने बदमाशों पर गोली चलाई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

उधर, शामली के फुगाना थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल से जा रहे दंपति पर कुछ बदमाशों ने गोली चलाई, जिसमें महिला की मौत हो गई। एडीजी ने कहा कि दोनों वारदात अलग हैं और उनका आपस में कोई लेना-देना नहीं है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button