एनसीआरदिल्ली

मीडिया को विलेन बताने वाले साईं ने लिया उसी का सहारा

saiएक तरफ नारायण साईं अपने भक्तों को मीडिया से निपटने के तरीके सिखा रहे हैं साथ ही वे अपने बचाव में मीडिया में ही विज्ञापन दे रहे हैं।

दुष्कर्म के आरोपों में फंसे और कई दिनों से लापता नारायण साईं ने अब अखबार में विज्ञापन देकर आरोपों पर सफाई दी है।

नारायण साईं ने गुजरात के स्थानीय अखबार गुजरात गार्डियन में इश्तेहार देकर खुद को और आसाराम को पाक साफ बताया है और सभी आरोपों को झूठा करार दिया है।

साईं ने अपने वकील कल्पेश देसाई के जरिए अपना पक्ष रखा है। ये विज्ञापन उनकी सार्वजनिक विनती के तौर गुजराती भाषा में छापा गया है।

इश्तेहार में लिखा है कि वो भागने वालों में से नहीं हें, वो कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है। जरूरत पड़ने पर ऊपरी अदालत में भी जाएंगे। हालांकि, पुलिस को गुजरात रेप मामले मे नारायण की साईं कई दिनों से तलाश है और वो गायब हैं।

सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। बड़ी बहन ने आसाराम पर और छोटी बहन ने नारायण साईं पर कई साल तक उनसे रेप करने की शिकायत दर्ज कराई है।

किसी के इशारों पर लगाया आरोप

narayan-sai-525668713a1c1विज्ञापन में देसाई की ओर से लिखा गया है कि उनके क्लाइंट नारायण साईं और आसाराम बापू निर्दोष हैं। उन पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं और किसी के इशारों पर सालों बाद गलत तरह से खड़े किए गए हैं।564020_634049853306006_1078079808_n

आगे है कि वो इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं और भागने वाले नहीं हैं। जरूरत पड़ने पर वे हाइकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट और मानवाधिकारी मंच तक भी जाएंगे।

मीडिया ट्रायल पर रोक की मांग
मीडिया के जरिए अपने अनुयायियों को सफाई देने से पहले आसाराम के आश्रम ने मीडिया पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया है। आश्रम से भक्तों को सीडी भेजी गई है, जिसमें दुष्प्रचार करने वाले चैनलों के बहिष्कार और उनकी टीआरपी कम करने का तरीका भी बताया गया है।

इसके बाद हाल ही में आसाराम ने मीडिया की ओर से उनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

उनका दावा है कि उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है जिससे उनके मुकदमे की सुनवाई करने वाली अदालत प्रभावित होगी।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button