दिल्ली जल बोर्ड के एक इंजीनियर ने एमबीए की पढ़ाई कर रही एक युवती से शादी करने का वादा किया। फिर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। लेकिन बाद में युवक वादे से मुकर गया।
युवती जब शादी के लिए दबाव डालने लगी तो उसने जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती और आरोपी युवक के बीच मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई थी।
कुछ दिनों तक युवती की शिकायत का मामला पहाड़गंज और तुगलक रोड थाना पुलिस के बीच लटका रहा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तुगलक रोड थाना इलाके में रहने वाली एक एमबीए छात्रा के साथ जूनियर इंजीनियर ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
बाद में शादी से इनकार करने पर युवती ने पहले पहाड़गंज थाना पुलिस से शिकायत की, क्योंकि आरोपी युवक पहाड़गंज इलाके में रहता था।
जब पहाड़गंज थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ तब युवती ने तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर आरोपी नितेश (27) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।