भोपाल। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार बल्लभभाई पटेल पर दिए बयान के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि यदि लौहपुरुष भारत के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दोनों का वजूद नहीं होता।
दिग्विजय सिंह ने मंगलवार रात यहां राजाभोज हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मेरे मन में कोई संशय नहीं है कि यदि पंडित जवाहर लाल नेहरू की जगह पटेल पहले प्रधानमंत्री होते तो भाजपा और आरएसएस का आज वजूद ही नहीं रहता।
गौरतलब है कि कल अहमदाबाद में सरदार पटेल के पुनर्निर्मित संग्रहालय के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एक-दूसरे पर वाण चलाए थे। मोदी ने कहा था कि यदि पटेल पहले प्रधानमंत्री होते तो देश की तकदीर और तस्वीर कुछ और होती। उन्होंने कहा कि देश को हमेशा एक शिकायत रहेगी, हर भारतीय को इस बात का दर्द और अफसोस रहेगा कि सरदार पटेल भारत के पहले प्रधानमंत्री नहीं हुए। यदि ऐसा होता तो देश की तकदीर कुछ अलग होती, तस्वीर कुछ अलग होती।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी को यह बात नहीं भूलना चाहिए कि पटेल ने ही सांप्रदायिक हिंसा भड़काने पर आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने उन सभी सर्वे को खारिज कर दिया जिसमें यह अनुमान व्यक्त किया गया है कि मध्यप्रदेश में भाजपा विधानसभा चुनाव में एकबार फिर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि इन सभी सर्वे को फाड़कर डस्टबिन में फेंक देना चाहिए।