त्योहारी मौसम में आम आदमी को राहत पहुंचाते हुए तेल कंपनियों ने पेट्रोल 1.15 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। वहीं डीजल के दाम में नियमित इजाफे को बरकरार रखते हुए 50 पैसा प्रति लीटर महंगा भी किया गया है।
कीमतों में इस बदलाव के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.02 रुपये प्रति लीटर होगी। जबकि एक लीटर डीजल के लिए 53.10 रुपये का भुगतान करना होगा। नई दरें बृहस्पतिवार आधी रात से लागू हो गई हैं।
तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कटौती का हवाला देते हुए माह की शुरुआत में भी पेट्रोल की खुदरा कीमत 3.05 रुपये प्रति लीटर कम किया था।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का कहना है कि एक महीने में कच्चे तेल की कीमत 1 डॉलर प्रति बैरल तक कम हुई है। फिलहाल इसकी कीमत 112 डॉलर प्रति बैरल है।
वहीं एक्सचेंज दर में भी थोड़ी मजबूती आई है। यही वजह है कि पेट्रोल के दाम में कटौती कर एक बार फिर से उपभोक्ताओं को राहत देने की कोशिश की गई है।
दूसरी ओर तेल कंपनियों को डीजल के दाम में आंशिक इजाफे की छूट मिलने के कारण 50 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।