अगर आप इस दीवाली पर कम बजट में एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे थे तो आपकी ये तमन्ना पूरी हो चुकी है।
स्पाइस ने कम बजट वाले के लिए दो बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए है। कंपनी ने कम बजट वालों के लिए 3,299 रुपए में स्पाइस स्मार्ट फ्लो ऐज नाम से एंड्रॉयड फोन लॉन्च किया है।
इसके अलावा कंपनी ने स्पाइस स्मार्ट फ्लो आइवरी 2 को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 4,299 रुपए तय की है। दोनों ही फोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं।
एक नजर फीचर्स पर
स्पाइस स्मार्ट फ्लो ऐज
स्क्रीन- 3.5 इंच
प्रोसेसर- 1 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 256एमबी रैम
ओएस- एंड्रॉयड 2.3 जिंजर ब्रेड
मैमोरी- 512एमबी इंटरनल, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
कैमरा- 1.3 मेगापिक्सल मुख्य, वीजीए सेकेंड्री
कनेक्टिविटी- ऐज, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी सपोर्ट
बैटरी- 1,500 एमएएच
कीमत- 3,299 रुपए
स्पाइस स्मार्ट फ्लो आइवरी 2 (एमआई-423)
स्क्रीन- 4 इंच
प्रोसेसर- 1 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 256एमबी रैम
ओएस- एंड्रॉयड 4.2 जैली बीन
मैमोरी- 512एमबी इंटरनल, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
कैमरा- 3.2 मेगापिक्सल मुख्य, 1.3 मेगापिक्सल सेकेंड्री
कनेक्टिविटी- ऐज, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी सपोर्ट
बैटरी- 1,400 एमएएच
कीमत- 4,299 रुपए
इन फोन को ऑन लाइन शॉपिंग साइट्स से खरीदा जा सकता है। 1 नवंबर से इनकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी।