नई दिल्ली ।। बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ‘देवालय से पहले शौचालय’ वाले बयान पर अब ‘अपनों’ ही के निशाने पर ही आ गए हैं। हिंदुत्ववादी संगठन विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने मोदी के इस बयान को हिंदुओं का अपमान करार दिया है।
वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा, ‘हम नरेंद्र मोदी के उस बयान में मंदिरों का अनावश्यक जिक्र सुन कर सन्न और स्तब्ध रह गए, जिसमें वह देश में बेहतर स्वच्छता की जरूरत के बारे में बात कर रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘हम भी बेहतर साफ सफाई की जरूरत में यकीन रखते हैं। लेकिन जिस तरह से इस मामले में मंदिरों को घसीटा गया उसकी जरूरत नहीं थी।’
तोगड़िया ने कहा, ‘यह हिंदू समाज के अपमान के सिवा कुछ नहीं है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसी तरह का बयान दिया, जिसकी बीजेपी ने सख्त निंदा की है। तोगड़िया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बयान की निंदा करेगी।
गौरतलब है कि गुजरात के मोदी ने दिल्ली में बुधवार को एक कार्यक्रम में पहले शौचालय, फिर देवालय बनाए जाने की बात कही थी। मोदी ने कहा था कि उनकी हिंदुत्ववादी छवि उन्हें ऐसा कहने की इजाजत नहीं देती फिर भी वह ऐसा कहने का साहस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा था, ‘मैं एक हिंदुत्ववादी नेता के रूप में जाना जाता हूं। मेरी छवि मुझे ऐसा कहने की इजाजत नहीं देती, लेकिन मैं ऐसा कहने का साहस कर रहा हूं। मेरा वास्तविक विचार है, पहले शौचालय, फिर देवालय।’
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी मोदी को इस बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है। उन्होंने मोदी से सवाल करते हुए कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि क्या वह अयोध्या में महा शौचालय बनाने के कांशीराम के सुझाव से सहमत हैं?