नीतीश के खिलाफ बागी हुए शिवानंद तिवारी, मंच से की मोदी की तारीफ
पटना. पटना में नरेंद्र मोदी की रैली के दिन हुए धमाकों के बाद भाजपा-जदयू नेताओं के बीच राजनीतिक खींचतान के बीच जदयू में बगावती सुर उठे हैं। राजगीर में जदयू के चिंतन शिविर में पार्टी नेता शिवानंद तिवारी और मंत्री नरेंद्र सिंह में मंच से जमकर बगावती तेवर दिखाए। हालांकि, नीतीश ने अपने भाषण में पार्टी के नेताओं के बगावती तेवरों पर चुप्पी साधे रखी। उन्होंने अपने भाषण में मोदी और बीजेपी को निशाना बनाया। नीतीश ने मंच पर जमकर ‘ मोदी के झूठ’ गिनाए और उन्हें अहंकारी व्यक्ति बताया (अगली स्लाइड में विस्तार से पढ़ें)।
इससे पहले, जदयू नेता शिवानंद तिवारी ने खुद को नरेंद्र मोदी का प्रशंसक बताया। तिवारी ने राजगीर में चल रहे पार्टी के चिंतन शिविर में मोदी की तारीफ की। इसके बाद वहां उनके खिलाफ नारे लगाए गए। तिवारी ने कहा कि शिविर के नतीजे अच्छे नहीं रहे।
तिवारी ने कहा, ‘मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि मैं नरेंद्र मोदी का प्रशंसक हूं। क्यों प्रशंसक हूं, क्योंकि वह जिस संघर्ष से निकल कर सामने आए हैं वह साधारण बात नहीं है। वह हमारे विरोधी हैं। हम उनसे लड़ेंगे। इसलिए हमें उनकी ताकत जाननी चाहिए। हमें उनसे डर लगता है। क्यों डर लगता है, क्योंकि आरएसएस का सिद्धांत उनके रग-रग में है। उनकी ताकत को हम नकार नहीं सकते।’ (गांधी मैदान में मिला एक और जिंदा बम, आतंकियों की तलाश में रांची पहुंची पटना पुलिस)
तिवारी ने मंच पर नीतीश कुमार और शरद यादव की मौजूदगी में ही मोदी की तारीफ में कशीदे पढ़ने शुरू किए तो वहां बैठे कई नेताओं ने उनके विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। उन्हें जवाब देते हुए तिवारी ने कहा, ‘मैं अपने आपको भी जानता हूं और आपको भी जानता हूं।’
एक और नेता व जदयू सरकार में मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी मंच से नीतीश की कार्यशैली पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पार्टी में खून-पसीना बहाने वालों की अनदेखी हो रही है और दरबार लगाने वालों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सिंह ने तो यहां तक कह दिया, ‘अगर मुझे बर्खास्त भी कर दिया जाए तो मैं बर्खास्तगी झेलने के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे जो कहना है वह कह कर रहूंगा।’ तिवारी के इस बयान के बाद भाजपा के नेता गिरिराज सिंह ने तत्काल कहा कि तिवारी चाहें तो उनके लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं।