चुनावी टोटके-शादी के लिए आम आदमी पार्टी ने पार्क की सफाई की

1380240_748822718478161_1792318671_nदिल्ली विधानसभा चुनावों के दौर मैं आम आदमी पार्टी नए नए तरीको से दिल्ली के मतदाताओ को लुभा रही है कल पटपड़गंज में एक गरीब महिला मीना की बेटी की शादी के लिए आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक पार्क को पांच घंटे मेहनत करके साफ़ सुथरा बना दिया. आज यहाँ शादी होगी.

आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने फेसबुक पर बताया की इसके पहले मीना जी ने कई बार स्थानीय विधायक से भी इसके लिए कहा था लेकिन उन्होंने कह दिया कि पार्क में डलवाने के लिए उनके पास मिटटी ही उपलब्ध नहीं है.

ad-728x90-ncrkhabarअब देखना ये है की आम आदमी की नब्ज़ पकड़ने की आम आदमी पार्टी की ये कोशिश कितनी रंग लायेगी और इस सबके बाद कांग्रेस या बीजेपी की क्या प्रतिकिर्या होगी