नई दिल्ली, इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट [आइजीआइ] के रनवे पर बुधवार को दोपहर दो विमान आमने-सामने आ गए। हालांकि पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। बता दें कि पहले भी इस तरह की चूक हुई थी।
मुंबई जाने के लिए रनवे पर उड़ान भरने के लिए रवाना हो रहे गो एयर विमान के पायलट को सामने उसी रनवे पर चंडीगढ़ से आया सरकारी विमान दिखा। उसने आपातकालीन ब्रेक लगाकर विमान को टैक्सी-वे की ओर मोड़ दिया। उसने जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल [एटीसी] अधिकारियों को दी। गो एयर में बैठे कई यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गए। मुंबई जाने वाले विमान को 45 मिनट के बाद दोबारा रवाना किया गया। प्राथमिक जांच में घटना का कारण संवाद सुनने अथवा देने में हुई चूक को माना जा रहा है। एटीसी अधिकारियों की टीम बनाई गई है।
बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे मुंबई जाने वाला विमान एटीसी के आदेश के बाद रनवे संख्या 27/9 पर आया था। पायलट ने विमान को रनवे पर दौड़ाना शुरू किया कि उसकी नजर उसी रनवे से गुजर रहे दूसरे विमान पर पड़ी। सरकारी विमान चंड़ीगढ़ से दिल्ली आया था। पायलट उसे टैक्सी-वे में ले जा रहा था। दोनों विमानों की एटीसी अधिकारियों को सूचना थी। संभावना जताई गई है कि सरकारी विमान को टैक्सी-वे में ले जाने में ज्यादा समय लगा और इसकी सूचना एटीसी को नहीं मिल पाई। गो एयर के विमान को भी उसी रनवे पर उड़ान भरने की इजाजत दे गई गई। एजेंसियों के अधिकारी पहुंच गए। अधिकारियों का कहना है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।