लंदन।। अल-कायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी ने पहली बार जेहादियों के लिए खास तरह के निर्देश जारी किए हैं। जवाहिरी ने कहा है कि जेहादी ऐसे देशों में हिंदुओं समेत गैर मुस्लिमों और अन्य मुस्लिम समुदायों पर हमले न करें, जहां जेहाद के वैचारिक प्रचार के लिए सुरक्षित जगह मिल सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि जवाहिरी के इस बयान से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रह रहे हजारों हिंदुओं और सिखों को आतंकी हमलों से राहत मिल सकती है।
जवाहिरी ने अपने सहयोगियों से कहा है कि वे गैर मुस्लिम समुदायों पर हमले करने से बचें। उसने कहा, ‘अगर उन पर हमले होते हैं, तो वे सिर्फ उन लोगों पर ही हमले करें जो इस्लाम के खिलाफ लड़ाई में शामिल हैं। वे इस्लामी देशों में रह रहे ईसाइयों, हिंदुओं और सिखों पर हमले न करें।’ एसआईटीई मॉनिटरिंग सर्विस द्वारा प्रकाशित किए गए दस्तावेजों से अल-जवाहिरी के इन निर्देशों की जानकारी मिली है।
पाकिस्तान को अपना बेस बनाने के संकेत देते हुए अल-कायदा सरगना ने कहा है कि पाकिस्तान में उनकी लड़ाई का मकसद वहां मुजाहिदीन लोगों के लिए सुरक्षित बेस बनाना है, जिसे बाद में पाकिस्तान में इस्लामी सिस्टम बनाने के मंच के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों का मानना है कि अल-जवाहिरी पाकिस्तान में ही छिपा हुआ है।
इन दस्तावेजों से साफ पता चलता है कि अभी भी अल-कायदा का मकसद अमेरिका और इस्राइल को कमजोर बनाना है। हालांकि जवाहिरी ने यह भी कहा है कि अमेरिका के सहयोगियों के निशाना बनाने की नीति जगह के मुताबिक बदलनी चाहिए और जब तक टकराव बिलकुल जरूरी न हो जाए, इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए। जवाहिरी ने संगठन के विचारों को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक गतिविधियों के महत्व पर भी जोर दिया है।