मुज़फ्फरनगर-कवाल काण्ड के विरोध में कल भाजपा द्वारा आहूत बंद को लेकर प्रशासन सख्त हो रहा है ,प्रशासन ने बंद को विफल करने के लिए भाजपा नेताओ की गिरफ़्तारी के लिए गत रात्रि से छापेमारी शुरू कर दी है ,कल रात अशोक कंसल,कपिल देव ,सत्यपाल पाल,श्रीमोहन तायल और सभासद योगेश मित्तल के घरो पर छापेमारी की थी इनमे केवल योगेश मित्तल ही कल रात पुलिस के हाथ लग सका बाकी सभी नेता फरार हो गए |
आज पुलिस ने मेरठ से भाजपा नेता उमेश मलिक को गिरफ्तार कर लिया है,उमेश को मेरठ से मुज़फ्फरनगर लाकर जेल भेज दिया है ,उमेश सोरम काण्ड में भी नामजद है ,पुलिस ने भाजपा के डॉ.संजीव बालियान ,पूर्व सभासद राजेश वर्मा,सुनील दर्शन,क्रष्ण सिंह,राजेश मोघा,योगेश प्रजापति,सुभाष कोटिया,जन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है ।
खतौली में भी पुलिस ने मोहित बैनीवाल,मदन छाबडा,नरेन्द्र उपाध्याय और सूरज को भी गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस लगातार भाजपा नेताओ की गिरफ़्तारी के प्रयास कर रही है ।
इसी बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे ने बताया कि कवाल में अगले दिन के हंगामे में गिरफ्तार विक्रम सैनी,मौलाना मुकर्रम,संजीव कुमार,निशांत,अक्षय,रजनीश,अशोक और विनोद को अलग-अलग जगह फसाद के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम [ NSA] में निरुद्ध कर दिया गया है ।