मुजफ्फरनगर।। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को भड़की हिंसा के बाद एक बार फिर वहां के माहौल को गरमाने की तैयारी चल रही है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद बीजेपी के सभी विधायकों को गुरुवार को मुजफ्फरनगर पहुंचने का फरमान जारी किया गया है।
बीजेपी सूत्रों की मानें तो सभी विधायकों के इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि गुरुवार को हर हाल में वह उनके घर पहुंचें। बीजेपी अंदरखाने यह मानकर चल रही है कि जिस तरह से सारे दल हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं,उसे देखते हुए बीजेपी को और अधिक आक्रामक होने की जरूरत है।
सूत्र बताते हैं कि हिंसा में जिस तरह से हुकुम सिंह के अलावा बीजेपी के कई अन्य नेताओं को फंसाया गया है उससे पार्टी में काफी हलचल है। प्रदेश के शीर्ष नेताओं को ऐसा लगता है कि यदि हुकुम सिंह जैसे वरिष्ठ नेता के पक्ष में अगर पार्टी मजबूती से नहीं खड़ी होगी तो जनता के बीच अच्छा संदेश नहीं जाएगा।
पार्टी के एक विधायक ने नाम ने बताने की शर्त पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी विधायकों को मुजफ्फरनगर पहुंचने का निर्देश मिला है। सभी विधायक गुरुवार को उनके घर पहुंचेंगे। विधानसभा का मानसून सत्र भी 16 सितंबर से शुरू हो रहा है इसलिए यह फैसला लिया गया है कि सभी विधायक गुरुवार को उनके घर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी विधायक हुकुम सिंह मुजफ्फरनगर के ही रहने वाले हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने की वजह से उनको विधानमंडल दल का नेता बनाया गया है। 27 अगस्त को जिले में हुई महापंचायत में वह भी मौजूद थे और इसी के चलते सरकार ने उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया, पार्टी के विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह को गलत तरीके से सरकार ने फंसाया है इसलिए विधानमंडल दल ने यह फैसला किया है कि सभी विधायक हुकुम सिंह के घर पहुंचेंगे और इसकी शुरुआत गुरुवार से होगी।