main newsअपनी बातविचार मंचसंपादकीय

तहजीब खोते मेहमान और मेजबान : निधि राजदान आपका शो है , मगर आप खुद सिर्फ संचालक थी – आशु भटनागर

मैंने देखा तो नहीं पर पता चला कल NDTV के टॉक शो में विवाद हुआ , जाहिर है कोई नई बात नहीं , कोई निधि राजदान नाम की एंकर उसको होस्ट कर रही थी , विवाद में हालत यहाँ तक आये की उन्होंने बीजेपी का पक्ष रखने आये भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा को बीच बहस जाने को कह दिया I
उन्होंने बाहर करते हुए कहा की मेरा शो है मैं जिसको चाहे बाहर कर सकती हूँ I यहाँ मैं ना संबित पात्रा का पक्ष लेने बैठा हूँ ना ही निधि राजदान का I क्योंकि आजकल के मोहोल में जब लोगो की तो छोडिये पत्रकार तक पार्टी पोलीटिकस में बंट गये है किसी से भी सही गलत की उम्मीद रखना गलत है I टॉक शो का मतलब चर्चा परिचर्चा कम , एक दुसरे की इज्जत उतारना ज्यदा है I इसमें मेहमान ही नहीं मेजबान भी शामिल हैं I लेकिन किसी भी विषय पर निधि राजदान का इस कदर उत्तेजित हो जाना की कार्यक्रम और मेजबान होने की मर्यादा ही भूल जाए, सही नहीं कहा जा सकता I
वस्तुत टेलीविजन पत्रकारिता का ये पतन का दौर है जिसमे असहमति की कोई जगह नहीं I #NDTV के चैनेल पर होने के कारण इस आलोचना को और भी ज्यदा माना जाना चाह्यी क्योंकि इसके बारे में कहा जाता है की ये बुधिजिवियो का चैनेल है I
लेकिन जिस तरह की घटना हुई उसको सराहा सिर्फ इसलिए जाए की वो प्रवक्ता बीजेपी का था गलत होगा I घटना अगर आज एक के साथ हुई तो कल किसी और के साथ भी होगी , ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आज ज़रूरत है मीडिया की एक गाइड लाइन की जिसमे ये समझा जाए की आखिर कहाँ तक आप मुद्दे को खीच सकते है I
ज़रूरत आज टॉक शो कर रहे एंकरों के मनोवैज्ञानिक ट्रीटमेंट की भी है क्योंकि रोज रोज बहस करते करते एक लेवल के बाद आप चिडचिडे हो जाते है I टेलीविजन पत्रकारिता में जिस तरह से तवरित प्रतिक्रया देनी होती है उसके लिए ज़रूरत है की न्यूज़ रीडर और मोडरेटर के फर्क को चैनेल समझना शुरू करे I

आशु भटनागर 

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button