लखनऊ। कहने में तो दीपावली आने में अभी 42 दिन है, लेकिन हवाई किराया जिस गति से बढ़ रहा है उसके मुताबिक इस बार दीपावली में हवाई किराए को पंख लगने जा रहे हैं। मुंबई का जो किराया गत वर्ष पंद्रह से बीस हजार के इर्द गिर्द घूमता था इस बार तीस हजार तक जाने के आसार है। इसी तरह दिल्ली का किराया भी बीस हजार तक जा सकता है।
ट्रेन में स्थान न मिलने पर कराएंगे टिकट
कई यात्री ऐसे हैं जो ऐन मौके पर दिल्ली जाने वाली स्वर्ण शताब्दी व लखनऊ मेल जैसी वीआइपी ट्रेनों में वीआइपी कोटे के लिए आवेदन करते हैं। जब बर्थ नहीं मिलती तो मजबूरी में उन्हें विमान सेवा लेनी पड़ती है।