मांग में कमी से परेशान कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडस्ट्री इस बार त्योहारों पर बढ़ा दांव लगा रही है। कंपनियों के अनुसार त्योहार एक बार फिर ग्राहकों की सुस्ती को तोड़ेंगे।
कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए जहां आकर्षक गिफ्ट देने की तैयारी में हैं, वहीं ब्रिकी को बढ़ाने के लिए आसान फाइनेंस स्कीम की भी मार्केटिंग जोर-शोर से कंपनियां करने वाली हैं।
कंपनियों ने इस बार अपने मार्केटिंग बजट में 30-40 फीसदी का इजाफा केवल अक्तूबर और नवंबर महीने के लिए किया है, जिससे नवरात्र, दीवाली आदि त्योहारों में बिक्री में 20-25 फीसदी तक इजाफा हो सके।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड सेल्स प्रमुख संजीव अग्रवाल के अनुसार कंपनी त्योहारों में प्रमुख रूप से फ्लैट पैनल टीवी पर (एलसीडी, एलईडी, प्लाज्मा) जोर दे रही है।
इसके लिए कंपनी ने 100 करोड़ रुपए के मार्केटिंग बजट का 30 फीसदी हिस्सा त्योहारों के दौरान खर्च करने का फैसला किया है।
कंपनी फ्री गिफ्ट की जगह जरूरतों को देखते हुए ग्राहकों के लिए ऑफर लाएगी। एलजी इंडिया इस साल त्योहारों में 20 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद कर रही है।
वीडियोकॉन के सीओओ सीएम सिंह के अनुसार उनकी कंपनी ग्राहकों को त्योहारों के दौरान खरीदारी पर निश्चित गिफ्ट पाने का ऑफर देगी।
इसके तहत मोबाइल फोन से लेकर आयरन, इंडक्शन कुकर, हेयर ड्रायर, घड़ी आदि गिफ्ट ग्राहकों को मिलेंगे। कंपनी त्योहारों के दौरान 30-40 दिन में मार्केटिंग के ऊपर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
हायर इंडिया की मार्केटिंग प्रमुख शांता राय संजीव के अनुसार कंपनी इस बार त्योहारों के लिए मार्केटिंग बजट में 50-60 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। ग्राहकों को इस साल कई सारे आकर्षक गिफ्ट देने की तैयारी है। ग्राहकों को खरीदारी पर निश्चित गिफ्ट मिलेंगे।
सैमसंग इंडिया ने इसी तरह ओणम के दौरान होम अप्लायंसेज और फ्लैट पैनल टीवी आदि की खरीदारी पर होम थिएटर, डीवीडी प्लेयर, यूएसबी पेन ड्राइव, माइक्रोवेव के लिए कुक एंड कैरी किट जैसे गिफ्ट देने की योजना बनाई है।