‘इंडियन आइडल जूनियर’ को उसका पहला विजेता मिल गया है। रविवार को सोनी टीवी पर प्रसारित इस प्रोग्राम के पहले सीजन का खिताब अंजना पद्मानाभन ने जीता।
10 साल की इस गायिका ने जजेस के साथ-साथ जनता का भी दिल जीत शो अपने नाम किया। बेंगलुरू की पद्मानाभन को ‘इंडियन आइडल जूनियर’ का खिताब और पुरस्कार की 25 लाख की राशि महानायक अमिताभ बच्चन के हाथों मिली।
खिताब जीतने पर पद्मानाभन को सोनी इंटरटेंमेंट टेलीविजन द्वारा 25 लाख और एक निशान माइक्रा कार, कोटक महेन्द्रा की ओर से पांच लाख की फिक्स डिपोजिट और होर्लिक्स की ओर से दो लाख रुपए दिए गए।
शो में भारत के विभिन्न हिस्सों से 86 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। खिताब जीतकर पद्मानाभन बेहद प्रसन्न दिखीं। उसने कहा हम सब को एक दूसरे से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली लेकिन हम एक परिवार की तरह रहे जहां खुशी और गम दोनों का अनुभव किया।
प्रतियोगिता जीतकर मैं बहुत खास अनुभव कर रही हूं। शो के अन्य प्रतियोगियों में शामिल देबंजाना मित्रा और अनमोल जैसवाल क्रमशः दूसरे और निर्वेश देव तीसरे स्थान पर रहे।