नाबालिग लड़की से यौन शोषण के मामले में फंसे आसाराम बापू एक बार सलाखों के पीछे क्या पहुंचे, उनके खिलाफ नए-नए आरोप सामने आने लगे हैं।
रविवार को गिरफ्तार उनके सेवादार शिवा ने जांच के दौरान पुलिस को कथित तौर पर बताया है कि बाबा अपने आश्रम में महिलाओं से अकेले में मिलते थे और उन्हें गंदी सीडी दिखाया करते थे।
राजस्थान सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल आनंद पुरोहित के मुताबिक शिवा ने गुनाह कबूल लिया है और उसका दावा है कि वह पुलिस को एक सीडी भी मुहैया कराएगा।
पुरोहित ने बताया, “नाबालिग लड़की और उसके माता-पिता को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से जोधपुर आने के लिए मजबूर किया गया। अब तक यह खुलासा हुआ है कि सभी आरोपी बीते दस दिन से पीड़िता के परिवार पर जोधपुर के लिए दबाव डाल रहे थे।”
जोधपुर पुलिस अब छिंदवाड़ा और दूसरी जगह स्थित आसाराम के गुरुकुल की उन छात्राओं का नाम पता करने की कोशिश कर रही हैं, जो वहां से छोड़ कर चली गईं या खुदकुशी कर ली।
इसके अलावा कुछ धड़ों से इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि शिवा के पास आसाराम की कुछ क्लिपिंग हैं, जिनमें वह कथित तौर पर महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं।
शिवा ने पुलिस को यह भी बताया है कि किसी को भी कोटेज में जाने की इजाजत नहीं थी और आसाराम वहां मौजूद महिलाओं को उत्तेजित करने के लिए गंदी सीडी दिखाया करते थे।