पांच दिनों से जांच अधिकारियों को छका रहे राजस्थान के पूर्व मंत्री नागर की आखिरकार मेडिकल जांच हो गई।
पिछले कुछ दिनों से गायब चल रहे दुष्कर्म के आरोपी राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर शनिवार दोपहर 12 बजे अचानक मेडिकल जांच करवाने एसएमएस अस्पताल पहुंचे।
यहां सीआईडी-सीबी ने नागर का मेडिकल कराया और पोटेंसी (मर्दानगी) जांच भी कराई। मीडिया से बचने के लिए जांच कराकर नागर अस्पताल के पिछले दरवाजे से निकल गए।
इस बीच नागर की पत्नी सुनीता ने निचली अदालत में परिवाद दायर कर पीड़ित पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। मामले में सुनवाई मंगलवार को होगी।
जयपुर निवासी पीड़ित ने नागर के खिलाफ� सरकारी बंगले में दुष्कर्म करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद नागर को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और जांच शुरू होने के बाद शिकंजा कसता देख वे गायब हो गए थे।
दुष्कर्म के आरोप में फंसे राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल नागर की पत्नी सुनीता नागर ने निचली अदालत में परिवाद दायर कर पीड़िता पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
अदालत में इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी। नागर की पत्नी ने परिवाद में कहा है कि पीड़िता नागर और परिजनों पर अनावश्यक दबाव बना रही है।