पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए। लेकिन यहां बात पीने की नहीं बल्कि त्वचा पर लगाने की हो रही है। व्हिस्की का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद है इसमें गए बिना अगर आप त्वचा पर पैक के रूप में लगाएंगे तो इससे आप ऑयली त्वचा या मुहांसों जैसी समस्या से छुटकारा पा सकेंगे।
व्हिस्की में एंटीबैक्टीरियल गुण हैं जो त्वचा पर मुहांसे पैदा करने वाले कीटाणुओं को दूर करते हैं और त्वचा ऑयली नहीं होती। जानिए व्हिस्की का किस तरह से त्वचा पर इस्तेमाल करके आप मुहांसों से छुटकारा पा सकते हैं।
नींबू और व्हिस्की
नींबू नैचुरल क्लींजर है। एक नींबू के रस में एक चम्मच व्हिस्की और एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें। इसे ठंडे पानी से साफ करें। फिर हल्का मॉश्च्युराइजर जरूर लगाएं।
व्हिस्की और पानी
एक चम्मच व्हिस्की को तीन मिलीलीटर पानी में मिलाएं और चेहरे पर लगाकर पांच मिनट तक छोड़ दें। फिर हथेलियों से मसाज करें और पानी से धो लें।
शहद और व्हिस्की
एक चम्मच व्हिस्की में एक चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर हल्की मसाज करके 15 मिनट तक छोड़ दें। इससे मुहांसे नहीं होंगे और त्वचा ड्राइ भी नहीं होगी।
अंडा और व्हिस्की
अगर आपको अंडे से परहेज नहीं है तो एक अंडे में नींबू का रस मिलाएं। इसमें आधा चम्मच व्हिस्की और मिल्क पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और गर्म पानी से साफ करें। झुर्रियां दूर होंगी और ब्लैकहेड्स साफ हो जाएंगे।