चर्चा है कि जल्द ही शुरू होने जा रहे इस रियलिटी शो में पूर्व सुपर सितारे राजेश खन्ना की कभी लिव-इन-पार्टनर रहीं अनीता आडवाणी भी शामिल होने जा रही हैं। उन्होंने अपनी रजामंदी दे दी है।
सूत्रों की मानें तो अनीता की हां के बाद राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल की चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि शो पर अनीता अपने मित्र राजेश और डिंपल की जिंदगी के कई ऐसे राज खोल सकती हैं, जो इस अभिनेत्री की मुश्किलें बढ़ाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सुपर सितारे के निधन के बाद से डिंपल और अनीता के बीच संपत्ति को लेकर रार ठनी हुई है। वहीं दो सीजन पहले बिग बॉस के घर राजेश खन्ना के आने भी चर्चाएं छिड़ी थी, लेकिन कहा गया कि इस एक्टर को बिग बॉस के घर के कुछ नियमों पर आपत्ति थी।
जिसमें शराब और सिगरेट न पीने के नियम भी हैं। अब ऐसे में अनीता का आना बिग बॉस के घर में राजेश खन्ना की चर्चाओं को आम कर सकता है। इधर कुछ और नए सेलेब्रिटी नाम भी सामने आए हैं, जो सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में शामिल हो सकते हैं।
इनमें ऐक्टर-प्रोड्यूसर अजय देवगन की साली और अभिनेत्री तनीशा मुखर्जी और एक्ट्रेस गौहर खान शामिल हैं। पति-पत्नी के रूप में इस शो में टीवी स्टार अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी के आने की चर्चाएं हैं।