बिहार की दो बेसहारा बच्चियों की मदद के लिए आगे आए अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा दी गई आर्थिक मदद का फायदा इन मासूम बच्चियों को नहीं मिल सका है।
बच्चियों की मां बिग बी द्वारा दिए गए दो लाख रुपये के चेक को लेकर फरार हो गई है। रिमझिम (12) और अंजलि (11) अभी भी एक बेसहारा की जिंदगी जी रही हैं। फिलहाल उनकी देखभाल एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल कर रहे हैं।
शिखा पांडेय नाम की महिला ने मुजफ्फरपुर का गलत पता देकर दोनों बच्चियों को अक्तूबर 2006 में पटना के शांति निकेतन स्कूल में भर्ती कराया था।
स्कूल प्रिंसिपल अविनेश्वर प्रसाद ने बताया कि उसके बाद से शिखा स्कूल नहीं आई। बच्चियों की जब मीडिया में चर्चा हुई तो अमिताभ बच्चन ने दो लाख रुपये की पेशकश बच्चियों के लिए की।
बच्चन ने बच्चियों को अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर बाराबंकी में खुलने वाले गर्ल्स स्कूल के 2008 में हुए आधारशिला समारोह में आमंत्रित किया।
बच्चन की हमदर्दी को देखकर शिखा समारोह के तीन दिन पहले स्कूल आई। आधारशिला समारोह में शिखा बच्चियों और प्रिंसिपल के साथ बाराबंकी गईं।
इस दौरान बच्चन ने वहां बच्चियों को गोद में लेकर उनकी मां के हाथ में दो लाख रुपये का चेक दिया, ताकि बच्चियों का भविष्य संवर सके।
कार्यक्रम के बाद शिखा प्रिंसिपल से बच्चियों को ले जाने का वादा करके चली गई और आज तक नहीं लौटी।
प्रिंसिपल कहते हैं कि अगर अवसर मिला तो वह इस पूरे प्रकरण के बारे में बिग बी को बताएंगे। वैसे बच्चियों को अब अपनी मां का नाम सुनना भी पसंद नहीं है। शुरू में दोनों अपनी मां के लिए रोती थीं, पर अब वक्त के साथ उनके आंसू सूख चुके हैं।