एनसीआर खबर डेस्क I ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग अभी इको विलेज २ की पानी की समस्या की खबरों से राह पाए ही है की अब बिजली ने झटका दे दिया है I इस बार फ्रेंच अपार्टमेंट सोसायटी के लोगो को इसका सामना पढ़ रहा है , बाताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह से बिजली संकट चल रहा है।
सोशल मीडिया में आयी निवासियों की पोस्ट के अनुसार सोसायटी में पावर हाउस एक्सचेंज सिस्टम में गड़बड़ी बताई जा रही है जिसके कारण एनपीसीएल की पावर सप्लाई सोसायटी में नहीं मिल पा रही है। सोसायटी के निवासियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह से यह परेशानी हो रही है। लेकिन मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा का अवकाश था। जिसके चलते मेंटिनेंस करने वाली कम्पनी के लोग छुट्टी पर थे और तकनीकी सपोर्ट नहीं मिल सका। आज बुधवार को कंपनी के कर्मचारी आए और तकनीकी खामी दूर करने की कोशिश शुरू की है
इस दौरान लोगो का कहना है की २४ घंटे से जनरेटर चलते रहने के कारण वो गर्म हो जा रहे है जिसके कारण बिजली काटी जा रही है और कल रात बहुत लोगो ने रात नीचे पार्क में ही गुजारी