मुंबई। आज अभिनेता रणबीर कपूर का जन्मदिन है। अपने बर्थडे के लिए बर्फी बॉय ने बहुत सारे प्लान बनाए होंगे। लेकिन ये क्या उनके सामने आज ही के दिन ये कैसी मुश्किल खड़ी हो गई। शनिवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ अघोषित सामान ले जाने का नुकसान झेलना पड़ा।
रणबीर को तीन लाख के अघोषित सामान के बदले एक लाख का सीमा शुल्क और 70 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। कस्टम अधिकारी ने बताया कि सीमा शुल्क देने के बाद ही रणबीर का सामान को हरी झंडी मिली।
कस्टम विभाग के एयर इंटेलीजेंस यूनिट के अधिकारी ने बताया कि रणबीर को देर रात 2 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया,उनके सामान की जांच हुई। उसमें कुछ अघोषित सामान पाए गए। रणबीर के पास नकद न होने की वजह से उन्होंने अपना सामान एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया और घर चले गए। बाद में उनके ड्राइवर द्वारा भुगतान किए जाने पर उनका सामान लौटा दिया गया।