फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार को लेकर चल रहे #BoycottLaalsinghchaddha को कंगना रनौत ने आमिर खान की प्लानिंग बताया है। कंगना ने लिखा,”मुझे लगता है कि आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज को लेकर जो नेगेटिविटी चल रही है, वो मास्टरमाइंड आमिर जी ने ही पैदा की है। इस साल कोई भी हिंदी फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। (कॉमेडी सीक्वल के एक अपवाद को छोड़कर)। भारतीय संस्कृति या स्थानीय स्वाद के साथ गहरी जड़ें जमाने वाली केवल दक्षिण फिल्मों ने ही काम किया है। हॉलीवुड की रीमेक वैसे भी काम नहीं करती..लेकिन अब वे भारत को असहिष्णु कहेंगे।”
